Latest Jobs

UPPSC Combined Upper Subordinate Recruitment 2025

Updated: 21-02-2025, 12.01 PM

Follow us:

UPPSC PCS Recruitment : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा 2025 आवेदन पत्र भरने के लिए ऑफिशियल विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। यह विज्ञप्ति विभाग में खाली पड़े 210  पदों को भरने के लिए जारी की गई है। ऐसे उम्मीदवार जो उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह 20 फरवरी 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा भारती बोर्ड द्वारा आवेदन करने की अंतिम तिथि  24 मार्च 2025 जारी कर दी है। इन पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी है। संपूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

UPPSC PCS Pre Exam 2025 Important Dates

  • Online application Start Date : 20 February 2025
  • Online application close date : 24 March 2025
  • Online Fee Payment Last Date : 24 March 2025
  • UPPSC PCS form Correction Last Date : 2 April 2025

UPPSC Pre 2025 Online Form Application Fee

  • General / OBC / EWS : Rs. 125/-
  • SC  / ST : Rs. 65/-
  • PH candidates : Rs. 25/-

UPPSC PCS Pre Vacancy 2025 Age Limit

UPPSC PCS Pre Bharti 2025 का फॉर्म भरने के लिए 1 जुलाई 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियम अनुसार अतिरिक्त छूट दी गई है। जिसके लिए आप इस व्यक्ति का ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं। जिसका लिंक हमने नीचे इंपॉर्टेंट  लिक के क्षेत्र में दिया है।

UPPSC PCS Pre Vacancy Details 2025 – Total Post : 210

UPPSC PCS Pre Vacancy 2025 के आधार पर  कुल पदों की संख्या 210 देखने को मिल जाती है। पदों की जानकारी नीचे दी गई है।

  • जिला प्रशासनिक अधिकारी
  • श्रम परिवर्तन अधिकारी
  • खाद्य सुरक्षा अधिकारी
  • सहायक निदेशक/ ज्येष्ठ प्रवक्ता/ जिला लेखा परीक्षा अधिकारी
  • उप निबंधक
  • जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी
  • सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता)
  • जिला लेखा परीक्षा अधिकारी/ सहायक निदेशक सहकारी समितियां एवं पंचायत लेखा परीक्षा
  • सहायक श्रमायुक्त
  • सहायक आयुक्त उद्योग (प्रवर्तन)
  • सहायक शोध अधिकारी
  • सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)
  • प्राविधिक सहायक (रसायन)

UPPSC PCS Pre Eligibility 2025

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई UPPSC PCS Exam 2025 विज्ञप्ति के आधार पर उम्मीदवार के न्यूनतम आयु किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक होनी चाहिए तथा योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप UPPSC द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं इसका लिंक हमने नीचे इंपॉर्टेंट  लिंग के क्षेत्र में दिया है।

UPPSC PCS Pre Syllabus 2025

  • सामान्य हिंदी : 150
  • निबंध : 150 अंक
  • सामान्य अध्ययन – I : 200 अंक
  • सामान्य अध्ययन – II : 200 अंक
  • सामान्य अध्ययन -III : 200 अंक
  • सामान्य अध्ययन -IV : 200 अंक
  • सामान्य अध्ययन -V : 200 अंक
  • सामान्य अध्ययन -VI : 200 अंक

UPPSC PCS Pre Online Apply 2025

ऐसे उम्मीदवार जो अधीनस्थ सेवा परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं। उनको अपना आवेदन पत्र भरने के लिए अधीनस्थ सेवा आयोग की  ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भरना होगा। अधीनस्थ सेवा आयोग की ऑफिशल वेबसाइट का लिंक हमने नीचे दिया है आप उसे पर क्लिक करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।

  • ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले अपना फार्म अवश्य भर दे।  यदि उम्मीदवार अंतिम तिथि तक अपना फॉर्म नहीं भरते हैं तो वह इस भर्ती में शामिल होने से वंचित रह जाएंगे।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार भरी गई सभी जानकारी को आवश्यक चेक कर ले। .जानकारी सही होने के पश्चात ही अपने फार्म को फाइनल सबमिट करें।

UPPSC PCS Pre Important Links – UPPSC PCS Notification 2025

UPPSC PCS Pre Online FormClick Here
UPPSC PCS Pre NotificationClick Here
Our WhatsApp ChannelJoin WhatsApp Group
Our Telegram ChanelJoin Telegram Group
UPPSC PCS Pre Official WebsiteClick Here

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

Related Job Posts

Leave a Comment