JSSC Inter Level Recruitment 2024 : झारखण्ड इंटर लेवल भर्ती 863 रिक्त पदों के लिए आवेदन शुरू

Jharkhand Intermediate Level Exam 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) Notification : झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इंटर लेवल के 863 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। अभ्यार्थी इन पदों के लिए 17 जुलाई 2024 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन भरने की अंतिम 17 अगस्त 2024 जारी कर दी गई हैं।

जो भी अभ्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह इस भर्ती की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवदेन स्वीकार नहीं किया जायेगा। इस आर्टिकल में इस भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं।

  1. झारखण्ड इंटर लेवल पदों के लिए आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां कौन सी हैं ?
  2. झारखण्ड लिपिक पदों के लिए आवेदन शुल्क कितना हैं ?
  3. झारखण्ड लिपिक पदों के लिए आवदेन करने के लिए आयु क्या होनी चाहिए ?
  4. झारखण्ड लिपिक पदों की भर्ती में कुल पदों की संख्या कितनी हैं ?
Organization NameJharkhand Staff Selection Commission
Advertisement No.15/2023
Post NameJSS Inter Level Combined Examination 2023
Total Vacancies863
Application Start Date11/07/2024
Apply ModeOnline
ITBP Official Websitehttps://jssc.nic.in/

JSSC JISCKTCCE Inter Level Exam Notification Important Dates : झारखण्ड इंटर लेवल भर्ती महत्वपूर्ण तिथियां

Start Date for the Submission of Application Form11/07/2024
End Date for the Submission of Application Form17/08/2024
Online Fee Payment Close Date20/08/2024
Online Photo / Sign Upload Last Date23/08/2024
Online Correction / Edit Application Form 25 August – 27 August 2024
Admit Card DownloadNotified Soon
Exam DateNotified Soon

Jharkhand Intermediate Level Exam 2024 Application Fee : झारखण्ड इंटर लेवल भर्ती आवेदन शुल्क

General / OBC / EWS100/-
SC / ST50/-
Online Fee Payment ModeNet Banking, Credit Card, Debit Card, UPI

Jharkhand LDC Labour Vacancy 2024 Age Limit : झारखण्ड एलडीसी लेबर भर्ती आयु सीमा

(Age Limit as on : 01/08/2023)

Minimum Age18 Years
Maximum Age35 Years
Extra Age RelaxationMore Information Read JSSC Notification.
Jharkhand LDC Labour Vacancy 2024 Age Limit

JSSC Intermediate Level Recruitment 2024 Total Post : झारखण्ड एलडीसी लेबर कुल पदों की संख्या

Post NameTotal Vacancies
Jharkhand SSC Intermediate Level Exam 2023863

JSSC Intermediate Level Vacancy Education Qualification 2024 : झारखण्ड इंटर लेवल भर्ती शैक्षणिक योग्यता

Post NameJSSC 10+2 Level Vacancy Eligibility 2024
Jharkhand SSC Intermediate Level Exam 2023Intermediate Exam Passed from any Recognized Board in India.

Jharkhand Intermediate Level Category Wise Vacancy 2023 : झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी अनुसार भर्ती

क्र. सं. पद का नामअनारक्षित अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजातिपिछड़ा वर्ग (I)पिछड़ा वर्ग (II)EWS कुल पद
01.लिपिक (कार्यालय सहायक सह-लेखपाल, लेखा लिपिक एवं लेखपाल सह-कंप्यूटर ऑपरेटर) नगर विकास एवं आवास विभाग भर्ती39102507060996
02.लिपिक (कार्यालय सहायक सह-कंप्यूटर ऑपरेटर एवं लेख लिपिक सह-कंप्यूटर ऑपरेटर) नगर विकास एवं आवास विभाग भर्ती1102464171625256
03.स्टेनोग्राफर / निजी सहायक12 030702010227
04.श्रम, नियोजक, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन पक्ष)31082006040877
05.खान एवं भूतत्व विभाग अधीन खान निदेशालय अंर्तगत लिपिक22041300000443
06.खान एवं भूतत्व विभाग अधीन भूतत्त्व निदेशालय अंर्तगत लिपिक10010602000322
07.उच्च एवं तकनिकी शिक्षा के अधीन तकनिकी शिक्षा के अधीन पॉलिटेक्निक संस्थान में लिंपिक16051002020338
08.श्रम, नियोजक, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखण्ड लिपिक (कारखाना एवं वाष्पित्र निरक्षालिया को छोड़कर)33031903000664
09.श्रम, नियोजक, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखण्ड लिपिक (कारखाना एवं वाष्पित्र निरक्षालिया के अंतर्गत)22011602000445
10.श्रम, नियोजक, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग झारखण्ड के नियंत्रणाधीन क्षेत्रीय कार्यालय (वाष्पित्र निरक्षालिया के अंतर्गत)05000301010010
11.श्रम, नियोजक, प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग अन्तर्गत क्षेत्रीय कार्यालय औधोगिक प्रशिक्षण संसथान लिपिक751848151118185

JSSC Inter Level Vacancy 2024 Notification Important Document : झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • High School Marksheet and Certificate.
  • Intermediate Marksheet and Certificate.
  • Cast Certificate
  • Domical Certificate
  • Aadhar Card
  • Photo
  • Signature

How to Apply Jharkhand Intermediate Level Vacancy 2024 : झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी के लिए कैसे आवेदन करें

How to Apply Jharkhand Intermediate Level Vacancy 2024
  • झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी पदों के लिए आवदेन करने से पहले ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ आवश्यक हैं।
  • झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी पदों के लिए आवेदन अंतिम तिथि तक आवेदन करना अनिवार्य हैं।
  • झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी के पदों के लिए आवेदन करने के लिए झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट https://jssc.nic.in/whats-new पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • Registration के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक रजिस्ट्रशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को बहुत ही सावधानी से भरना हैं।
  • अगले स्टेप्स में आवेदन पत्र में मांगी गई जरुरी जानकारी को भरना हैं।
  • आवेदन पत्र का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
  • फोटो और हस्ताक्षर को दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार अपलोड करना हैं।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार भरी गई जानकारी को ठीक से चेक कर लेना हैं।
  • फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकल कर सुरक्षित रख लेना हैं।
  • भर्ती प्रक्रिया में फाइनल प्रिंट आउट की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती हैं।

Jharkhand Intermediate Level Vacancy Salary 2024 (JSSC Inter Level Vacancy 2024 Syllabus) : झारखण्ड इंटर लेवल केटेगरी वेतन

  • स्टेनोग्राफर / निजी सहायक वेतन – 25500 – 81100/- तक
  • निम्न वर्गीय लिपिक वेतन – 19900-63200/- तक

Online Application for JIS(CKHT)CCE-2023 Important Link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top