Haryana Primary Teacher Recruitment 2024 : हरियाणा में प्राइमरी अध्यापक के 1456 रिक्त पदों पर निकली भर्ती जल्दी करे आवेदन

Haryana Primary Teacher VACANCY 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

Haryana HSSC Primary Teacher Notification 2024 : हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) के द्वारा हरियाणा में प्राइमरी अध्यापक के 1456 रिक्त पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। हरियाणा में प्राइमरी अध्यापक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 अगस्त 2024 से शुरू हो गये हैं। इन पदों के लिए भर्ती बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21अगस्त 2024 घोषित कर दी हैं। हरियाणा प्राइमरी अध्यापक के रिक्त पदों के लिए पुरुष और महिलाये दोनों आवेदन कर सकते हैं।

जो भी अभ्यार्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अभ्यार्थी इस फॉर्म की अंतिम तिथि 21अगस्त 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जो अभ्यार्थी इस फॉर्म की अंतिम तिथि तक आवेदन नहीं कर पाएंगे वह इस भर्ती से वंचित रह जायेंगे। इस भर्ती से सम्बंधित इस आर्टिकल में सम्पूर्ण जानकारी आपको निचे देखने को मिल जाएगी।

HSSC Haryana JBT Bharti 2024

Organization NameHaryana Staff Selection Commission
Advertisement No.05/2024 Exam
Post NamePrimary Teacher
Total Vacancies1456
Application Start Date12/08/2024
Apply ModeOnline
ITBP Official Websitehttps://www.hssc.gov.in/

Haryana HSSC Primary Teacher Recruitment 2024 Important Date : हरियाणा प्राइमरी टीचर भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

Start Date for the Submission of Application Form12/08/2024
End Date for the Submission of Application Form21/08/2024
Online Fee Payment Close Date23/08/2024
Admit CardNotified Soon
Exam DateNotified Soon

HSSC Haryana JBT Teacher Recruitment 2024 Application Fee : हरियाणा प्राइमरी टीचर आवेदन शुल्क

Male Candidates Fee :-

General / EWS / Other State150/-
All Haryana Reserve Categories35/-
Fee Payment ModeNet Banking, UPI, Credit Card, Debit Card

Female Candidates Fee :-

General / EWS35/-
All Haryana Reserve Categories18/-
Fee Payment Mode
Net Banking, UPI, Credit Card, Debit Card

Haryana Primary Teacher Age Limit 2024 : हरियाणा प्राइमरी टीचर आवेदन हेतु आयु सीमा

Minimum Age18 Years
Maximum Age42 Years

Extra Age Relaxation:-

Haryana Primary Teacher Age Limit 2024

Haryana Primary Teacher Vacancy Details : हरियाणा प्राइमरी टीचर कुल पदों की संख्या

Haryana Primary Teacher Total Vacancies 2024 :-

Total Vacancy : 1456

Haryana Primary Teacher Category Wise Vacancies 2024:-

Name of the PostGeneralEWSBC ABC BSCESM GeneralESM BC AESM BC BESM SCTotal Post
Primary Teacher (PRT)60771242170300500505061456

Haryana Primary Teacher Education Qualification : हरियाणा प्राइमरी टीचर भर्ती शैक्षणिक योग्यता

Name of the PostHaryana Primary Teacher Eligibility 2024
Primary Teacher (PRT)(i). Intermediate Passed With 50% Marks and Diploma in Elementary Education from Recognized Board in India.
or
(ii). Intermediate Passed With 45% Marks and Two Years Diploma in Elementary Education.
or
(iii). Intermediate Passed with 50% Marks and 4 Years B.EL.ED.
or
(iv). Bachelor Degree Passed (BA, B.Sc B. Com) with Two Years Diploma in Elementary Education.

HSS Primary Teacher PRT Exam 2024 Important Documents : हरियाणा प्राइमरी टीचर आवेदन हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • शैक्षणिक योग्यता अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

How to Online Apply Haryana Primary Teacher Form 2024 : हरियाणा प्राइमरी टीचर का फॉर्म कैसे ऑनलाइन करें

How to Online Apply Haryana Primary Teacher Form 2024
  • हरियाणा प्राइमरी टीचर के पदों के लिए आवेदन हेतु ऊपर दिए गए सभी दस्तावेज होने अनिवार्य हैं।
  • हरियाणा प्राइमरी अध्यापक का ऑनलाइन फॉर्म भरने से पहले एक एक बार भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ लेना चाहिए।
  • हरियाणा प्राइमरी टीचर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (HSSC) के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अभ्यार्थी को फॉर्म बहुत ही सावधानीपूर्वक भरना होगा।
  • फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी को रजिस्ट्रशन करके रजिस्ट्रशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करना होगा होगा।
  • प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से फिर से लॉगिन करना होगा होगा।
  • लॉगिन करते ही हरियाणा प्राइमरी टीचर का आवेदन पत्र खुलकर आ जायेगा।
  • आवेदन पत्र में पूछी गई जरुरी जानकारी को बहुत ही सावधानी से भरना हैं।
  • फोटो , हस्ताक्षर और जरुरी दस्तावेजों को नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार अपलोड करना होगा।
  • अभ्यार्थी को हरियाणा प्राइमरी टीचर में आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
  • हरियाणा प्राइमरी टीचर का फॉर्म फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सही से चेक कर लेना हैं। फॉर्म की जानकारी सही भरी होने के पश्चात ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करना हैं।
  • हरियाणा प्राइमरी टीचर का फॉर्म फाइनल सबमिट करने के पश्चात ही अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लेना हैं और निकाले गए प्रिंट आउट को अपने पास सुरक्षित रख लेना हैं।

Haryana Primary Teacher Form 2024 Important Links :

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top