Haryana Police Constable Bharti 2024 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC Constable Recruitment 2024) की तरफ हरियाणा पुलिस विभाग में पुलिस कांस्टेबल की बंफर भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया हैं। जो भी उम्मीदवार पुलिस में भर्ती होने की रूचि रखते हैं यह भर्ती एक उम्मीद की किरण लेकर आई हैं। वर्ष 2024 यह भर्ती बिहार की बढ़ी भर्ती में से एक हैं।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से निकली गई इस भर्ती में पदों की कुल संख्या 6000 देखने को मिल जाती हैं। इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकते हैं इस भर्ती के विज्ञापन में पुरुष सिपाही कांस्टेबल के कुल पद 5000 देखने देखने को मिल जाते है और महिला कांस्टेबल के कुल पद 1000 देखने को मिल जाते हैं।
Haryana Police Constable Important Dates : हरियाणा पुलिस फॉर्म भरने की तिथियाँ
Haryana Police Application Start
20/02/2024
Haryana Police Close Date for Apply Online
28/03/2024
Hrayana Police Last Date Fee Payment
28/03/2024
Haryana Police Application Correction Date
22 March – 28 March 2024
Haryana Admit Card Download
Before Examination
Haryana Police Constable Application Fee : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पुलिस में लगने वाला आवेदन शुल्क
General /OBC / EWS / Other State
0/-
SC / ST / All Female
0/-
Haryana Police Constable Age Limit : हरियाणा पुलिस कांस्टेबल आयु सीमा
Haryana Police Constable age limit as on 01/02/2024
स्टेप्स 2 : ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको New Candidate के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
स्टेप्स 3 : CET रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर Check Registration Details पर क्लिक करना हैं। आपके रजिस्ट्रिड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP भेजा जायेगा आपको उस OTP को डालकर वेरीफाई करना हैं।
स्टेप्स 4 : वेरीफाई करते ही आपको कुछ डिटेल्स देखने को मिल जाएगी आपको डिटेल्स को चेक करना हैं और Proceed to Complete Your Application Form के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
स्टेप्स 5 : आपको लॉगिन पेज पर आ जाना है।
स्टेप्स 6 : लॉगिन करने के लिए आपके ईमेल आईडी पर user id और पासवर्ड भेजे गए होंगे आपको उन user id और पासवर्ड को डालकर लॉगिन कर लेना हैं।
स्टेप्स 7 : आपको लॉगिन करने करने के बाद अपने पासवर्ड को चेंज करना होगा और फिर से नए पासवर्ड से लॉगिन करना होगा।
स्टेप्स 8 : लॉगिन करने के बाद आप देखेंगे की आपको यह फॉर्म 9 स्टेप्स में कम्पलीट करना होगा।
स्टेप्स 9 : जिसमे आपको सबसे पहले व्यक्तिगत विवरण को भरकर पूरा करना होगा।
स्टेप्स 10 : इसके बाद पजीकरण विवरण को पूरा भरना है। जिसमे आपको किछ डिटेल्स को भरना हैं।
स्टेप्स 11 : इसके बाद अपने पते िवरण को भरण हैं और योग्यता विवरण को भरना हैं।
स्टेप्स 12 : इसी तरह से अनुभव विवरण , सामाजिक आर्थिक विवरण , फोटो और हस्ताक्षर को अपलोड कर देंगे।
स्टेप्स 13 : अंत में आपको अपने फॉर्म का विवरण preview देखना है यदि सभी डिटेल्स ठीक है तो फाइनल सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने आवेदन पत्र को प्रिंट कर लेना हैं।
Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!
For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.
Leave a Comment