Sarkari Yojana

Free Shauchalay Yojana 2024 : प्रधानमंत्री ग्रामीण शौचालय योजना ऑनलाइन फॉर्म

Updated: 06-07-2024, 08.48 PM

Follow us:

Free Toilet Yojana 2024 : स्वच्छ भारत मिशन ( Swachh Bharat Misson SBM ) के तहत केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लांच किया गया। इस योजना के तहत ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है तथा वह अपने घर शौचालय बनाने में असमर्थ है ऐसे परिवारों को केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिए रु 12000/- आर्थिक सहायता की जाती हैं।

इस योजना का मुख्या उद्देश्य लोगो को खुले में शौच से रोकना है जिससे बहुत सारी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है। ऐसे लोग जो अपने घर फ्री शौचालय बनवाना चाहते है तो इस लेख में इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। जैसे – योग्यता , जरुरी दस्तावेज , ऑनलाइन करने का तरीका आदि सभी जानकारी।

Free Shauchalay yojana Eligibility : फ्री शौचालय योजना की पात्रता

Free Shauchalya Yojana 2024 की जरुरी पात्रता :

  • फ्री शौचालय योजना के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य हैं।
  • फ्री शौचालय योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रो को दिया जा रहा हैं।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • मुफ्त शौचालय का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय 120000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी है वह अयोग्य माने जायेंगे।
  • यदि परिवार में कोई आयकर दाता है तो ऐसे परिवार इस योजना के पात्र नहीं होंगे।
  • परिवार का कोई भी सदस्य सरकरी नौकरी पर नहीं होना चाहिए।

Free Shauchalya : फ्री शौचालय बनवाने के उद्देश्य

मुफ्त शौचालय बनवाने का मुख्य उद्देश्य बीमारियों को रोकना है तथा ग्रामीण क्षेत्रो में खुले में शौच करने से रोकना है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत लाखो शौचालय बनवा दिए है और आज भी यह योजना निरन्तर लोगो तक पहुँच रही है तथा लोगो को लाभ भी मिल रहा हैं।

इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को इस योजना के तहत शौचालय बनवाने के लिए रु 12000 की आर्थिक सहायता की जाती हैं। खुले में शौच करने से बीमारियों को बढ़ावा मिलता है जिसकी वजह से सरकार खुले में सोच करने से मन करती है।

Free Shauchalay yojana Benefits : शौचालय बनवाने के लाभ

  • शौचालय बनवाने से बहुत सरे लाभ है जो निचे आपको पढ़ने को मिल जायेंगे।
  • शौचालय बनवाने के लिए सीधा लाभ लाभार्थी को मिलता हैं जिसकी राशि सीधी लाभार्थी के खाते मे डाली जाती हैं।
  • शौचालय बन जाने से परिवार के सभी सदस्य खुले में शौच से बच जाते है जिससे बीमारियों को बढ़ावा नहीं मिलता हैं।
  • खुले में शौच जाने से बहुत सारी बीमारियों को बढ़ावा मिलता है जिनमे बहुत सी बीमारी तो जानलेवा भी हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति खुले में शौच के लिए जाता है तो उसको जागरूक करना चाहिए जिससे की वो शौचालय में ही शौच के लिए जाये।
  • शौचालय बनने से ऐसे बहुत से लाभ है जिससे घर की इज़्ज़त के साथ साथ बीमारियों से भी बचा जा सकता हैं।

How to Apply SBM Grameen Shauchala : फ्री शौचालय के लिए आवेदन कैसे करें

FREE SHAUCHALAYA KAISE BANWAYE

फ्री शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे : फ्री शौचालय के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है जिसको आप खुद से भी कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को कम्पलीट करना अनिवार्य है।

  • स्टेप्स 1 : फ्री शौचालय आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://swachhbharatmission.ddws.gov.in/ पर जाना है।
  • स्टेप्स 2 : ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी सीधे इसकी ऑफिसियल होम पेज पर जा सकते है।
  • स्टेप्स 3 : होम पेज पर पहुंचने के बाद निचे एक ऑप्शन दिया गया है Application Form For IHHL Dashboard आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप्स 4 : क्लिक करने के बाद Citizen Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • स्टेप्स 5 : आपके सामने रजिस्ट्रशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा इसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं नीचे मोबाइल पर आये OTP को ENTER OTP वाले ऑप्शन में भरना हैं और वेरीफाई OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • स्टेप्स 6 : इतना करने के बाद आपको लॉगिन वाले सेक्शन पर फिर से आना हैं और मोबाइल नंबर निचे OTP डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • स्टेप्स 7 : Sign in के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसमे कुछ बेसिक डिटेल्स को भरना है।
  • स्टेप्स 8 : अंत में बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी को अपलोड करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं। इस तरह से फॉर्म फाइनल सबमिट हो जायेगा।
  • स्टेप्स 9 : फ्री शौचालय फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट प्रिंट कर लेने हैं।

इस तरह से फ्री शौचालय फॉर्म ऑनलाइन कर सकते हैं।

sAUCHALAYA FINAL PRINT OUT KAISE NIKALE

Free Shauchala yojana online apply 2024 Important Links :

Free Shauchalya Online Apply LinkClick Here
Free Shauchalya Official Website LinkClick Here
Join New Jobs Information ChannelTelegramWhatsAppYoutubeInstagram

इन्हे भी पढ़े……

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.