CISF Constable Fireman Recruitment 2024 Notification Out : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के 1130 रिक्त पदों पर आवेदन शुरू

CISF Constable Fireman Recruitment 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Account Follow Now

CISF Constable Fire Notification 2024 : सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फाॅर्स (CISF) की तरफ से कांस्टेबल फायर के 1130 रिक्त पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी गई हैं। सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के पदों के लिए 31 अगस्त 2024 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं तथा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 घोषित कर दी गई हैं। सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के पदों के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक अर्हता विज्ञान विषय के साथ इंटरमीडिएट होनी चाहिए।

जो भी अभ्यर्थी सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनको इस फॉर्म की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2024 तक आवेदन करना जरुरी हैं क्योकि 30 सितम्बर 2024 के बाद आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जाएँगी। दोस्तों इस आर्टिकल में सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के पदों से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

CISF Constable Fire Recruitment 2024 – Short Details

Organization NameCentral Industrial Security Force
Advertisement No.Constable/Fire (Male) 2024
Post NameConstable Fire
Total Vacancies1130
Application Start Date31 August 2024
Application Close Date30 September 2024
Apply ModeOnline
CISF Official Websitecisfrectt.cisf.gov.in

CISF Constable Fire Notification 2024 Important Dates : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती 2024 महत्वपूर्ण तिथियां

CISF Fire Online Application Start31 August 2024
CISF Fire Online Application Close / End Date30 September 2024
End Date of Online Fee Payment30 September 2024
Admit Card DownloadNotified Soon
CISF Fire Exam DateNotified Soon

CISF Constable Fire Recruitment 2024 Application Fee : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर आवेदन हेतु आवेदन शुल्क

General / EWS / OBC100/-
SC / ST / Ex Service Man0/-
Online Fee Payment ModeUPI, Credit Card, Net Banking, Debit Card

CISF Constable Fire Recruitment 2024 Age Limit : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती 2024 आयु सीमा

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 23 Years

Extra Age Relaxation :-

CategoryAge Relaxation (Upper Age Limit)
SC/ST05 Years
OBC3 Years
Ex-Servicemen3 Years
Children & Dependent of victims Killed in the 1984 riots or riots of 2002 in Gujrat.SC/ST : 10 Years, OBC : 8 Years, General / EWS : 5 Years

CISF Constable Fire Recruitment 2024 Educational Qualification : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर भर्ती 2024 शैक्षणिक अर्हता

Post NameCISF Fire Eligibility 2024
Constable FireIntermediate Passed with Science From Recognized Board/Institution in Indian.

Only Male Candidates.

CISF Constable Fire Recruitment 2024 Vacancy Details : सीआईएसएफ में कितनी रिक्तियां हैं?

Name of the Post GeneralEWSOBCSCSTTotal Vacancy
Constable Fire4661142361531611130

CISF Constable Fire Recruitment 2024 State wise Vacancy : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर वैकेन्सी

State/UT NamePostState/UT NamePost
Uttar Pradesh108Delhi09
Bihar56Madhya Pradesh39
Jharkhand18Rajasthan37
Andaman and Nicobar00Andhra Pradesh27
Arunachal Pradesh15Assam164
Chandigarh00Chhattisgarh14
Dadra and Nagar Haveli
& Daman and Diu
00Goa01
Gujrat32Haryana14
Himachal Pradesh04Jammu and Kashmir65
Karnataka33Kerala18
Ladakh01Lakshadweep00
Maharashtra61Manipur16
Meghalaya22Miziram08
Nagaland15Odisha23
Puducherry01Punjab15
Sikkim00Tamil Nadu39
Telangana19Uttarakhand05
West Bengal49Total Post1130

CISF Constable Fire Recruitment 2024 Important Documents : जरुरी दस्तावेज

  • शैक्षणिक अर्हता प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट फोटोग्राफ
  • हस्ताक्षर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

How to Apply for CISF Fireman Recruitment 2024 : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर मैन आवेदन प्रक्रिया

  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपके पास ऊपर दिए गए सभी जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार भर्ती का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लेना चाहिए।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के पदों का ऑफिसियल नोटिफिकेशन लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक के सेक्शन में दिया गया हैं। अभ्यार्थी उस लिंक पर क्लिक करके नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु CISF की ऑफिसियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाना होगा।
  • CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक रजिस्ट्रशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा जिसको अभ्यार्थी को बहुत ही सावधानी से भरना हैं।
How to Apply for CISF Fireman Recruitment 2024
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अभ्यार्थी को अपना नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, और जेंडर भरना होगा उसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।
  • क्लिक करते ही आप अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।
  • अभ्यर्थी को स्टेप वाइज स्टेप फॉर्म को भरते जाना हैं फॉर्म को फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार चेक अवश्य कर लेना हैं। फॉर्म में भरी गई जानकारी ठीक होने के बाद ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करना है।
  • फोटो , हस्ताक्षर और जरुरी दस्तावेजों को दिए गए मनको के आधार पर ही अपलोड करना हैं।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पदों आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
  • सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर का फॉर्म फाइनल सबमिट करने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लेना हैं।

CISF Fireman Recruitment 2024 Selection Process : सीआईएसएफ कांस्टेबल फायरमैन चयन प्रक्रिया

सीआईएसएफ कांस्टेबल फायर पदों के लिए चयन होने के लिए आपको निम्न स्टेज से गुजरना होगा।

  1. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  2. शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  3. दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
  4. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Written Examination)
  5. चिकित्सा परीक्षण (Mode and Medical Examination)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test):-

अभ्यार्थियों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होगी।

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test):-

कद (Hight)170 cms
सीना Chest80-85 (न्यूनतम फुलाव 5 सेमी)
cisf fire Physical Standard Test

दस्तावेज सत्यापन (Document Verification):-

शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जो भी अभ्यार्थी जरुरी दस्तावेजों को प्रस्तुत नहीं कर पाएंगे वह असफल घोषित कर दिए जायेंगे। दस्तावेज सत्यापन में सफल होने के लिए सभी जरुरी दस्तावेजों को दस्तावेज पप्रक्रिया के दौरान प्रस्तुत करना अनिवार्य हैं।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Written Examination):-

शारीरिक दक्षता परीक्षा , शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन में सफल हुए अभ्यार्थियों को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा लिखित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार का प्रश्‍न पत्र होगा जिसमे 100 प्रश्‍न पूछे जायेंगे जो 100 अंको के ही होंगे। सभी प्रश्‍नों को करने के लिए अभ्यार्थियों को 120 मिनट का समय दिया जायेगा।

PartSubjectNo. of QuestionsMaximum Marks
A.General Intelligence and Reasoning2525
B.General Knowledge (GK) & Awareness2525
C.Mathematics2525
D.Hindi/English2525

लिखित परीक्षा इंटरमीडिएट 12वी कक्षा विज्ञान विषय स्तर की होगी। जिसमे वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्‍न पूछे जायेंगे।

मेरिट लिस्ट :- शारीरिक दक्षता परीक्षा , शारीरिक मानक परीक्षण ,दस्तावेज सत्यापन और कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थियों की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जो पदों की संख्या और केटेगरी के आधार पर होगी। जो अभ्यार्थी इन चरणों में सफल होंगे उनको शारीरिक मानक परीक्षण के लिए बुलाया जाएंगे।

शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test):-

शारीरिक दक्षता परीक्षा , शारीरिक मानक परीक्षण ,दस्तावेज सत्यापन और कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सफल हुए अभ्यार्थियों का चिकित्सीय परिक्षण किया जायेगा। सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन अभ्यार्थी का मेरिट लिस्ट में नाम होगा। उनका इन पदों के लिए चयन किया जायेगा।

CISF Fireman Recruitment 2024 Important Links : (CISF Fireman Downlead Notification 2024)

CISF Fireman Online ApplyClick Here
CISF Fireman Download NotificationEnglishHindi
CISF Fireman Official WebsiteClick Here
Join Our ChannelTelegram । WhatsApp

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top