Education

Bed vs Deled Primary Teacher : कोर्ट का बड़ा फैसला अब B.Ed करने वाले प्राइमरी शिक्षको की जायेगी नौकरी, जाने पूरी जानकारी

Updated: 02-09-2024, 08.16 AM

Follow us:

Madhya Pradesh Primary Teacher : दोस्तों आपको बता दे की हाल ही में शिक्षण लोक संचालय ने मध्य प्रदेश बी. एड डिग्री प्राइमरी टीचर की नियुक्ति को निरस्त करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। बीएड डिग्री के आधार पर 341 शिक्षको की नियुक्ति को तत्काल रूप से निरस्त किया जाएगा। इस सूची में वह बी. एड डिग्री धारक शिक्षक शामिल हैं जिनको 11 अगस्त 2023 के बाद प्राइमरी शिक्षक की नियुक्ति प्राप्त हुई हैं। अब उनकी नौकरी लोक शिक्षण विभाग आदेश द्वारा छीन ली जाएगी।

लोक शिक्षण विभाग आदेश के मुताबिक बी. एड डिग्री धारक टीचरो को बहार का रास्ता दिखया जाना तय हैं। मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर बनने के लिए बी. एड डिग्री को बहार कर दिया हैं। अब सिर्फ Deled डिग्री धारक ही प्राइमरी टीचर बन पाएंगे। दोस्तों मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर से सम्बंधित इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी दे गई हैं कि क्या हैं मध्य प्रदेश प्राइमरी टीचर का मामला, सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।

MP Primary Teacher Bed vs DELED : जाने किन शिक्षकों की जाएगी नौकरी

विभाग द्वारा बताया गया है कि 11 अगस्त 2023 के बाद नियुक्त ऐसे शिक्षक मान्य नहीं होंगे जिन्होंने बी .एड डिग्री के आधार पर प्राइमरी टीचर की नौकरी हासिल की हैं तथा उन टीचर की नियुक्ति भी निरस्त की जाएगी जिन्होंने आवेदन करते समय Bed की जगह त्रुटिवश Deled भर दिया था। इस तरह की सभी टीचर की सूची को जिला शिक्षा अधिकारियो को भेज दिया गया हैं।

MP Primary Teacher Bed vs Deled Judgement: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा था?

3 मई 2024 को हुई सुनवाई में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट आदेश में कहा था कि 11 अगस्त 2023 से पहले नियुक्त Bed प्राइमरी अध्यापको की नियुक्ति निरस्त नहीं की जाएगी वह प्राइमरी टीचर के पदों पर बने रहेंगे लेकिन 11 अगस्त 2023 के बाद सभी बी. एड शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी जाएगी।

MP Primary Teacher Bed vs Deled Judgement pdf

B.Ed करने वाले प्राइमरी शिक्षको के लिए कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी आदेश

MP Primary Teacher High Court Notice

बीएड लेटेस्ट न्यूज़ 2024 Today : क्या बीएड वाले प्राइमरी टीचर बन सकते हैं 2024

जब से मध्य प्रदेश बी.एड डिग्री धारको की प्राइमरी शिक्षकों नियुक्ति निरस्त करने के आदेश आये हैं तब से Deled छात्रों में खुशियों की लहर देखने को मिल रही हैं। मध्य प्रदेश प्राइमरी स्कूल में बी.एड डिग्री वाले अध्यापक नहीं बन पाएंगे।

आर्टिकल सारांश

दोस्तों इस आर्टिकल में मध्य प्रदेश प्राइमरी अध्यापको Bed vs Deled Madhya Pradesh Primary Teacher News से सम्बन्धी विस्तृत जानकारी दी गई हैं। दोस्तों यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हैं तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के शेयर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के आप हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ सकते हैं।

Important Links

Join Our Channel : Telegram । WhatsApp

Apply Now Link

Note: The link above will take you to the job application. Copy the link and open it in a new tab. Best of luck!

For more job updates, please join our WhatsApp and Telegram channels. We update new jobs daily. Also, please share this post with your relatives and friends to help them try for this job. Sharing is caring.

Related Job Posts

Leave a Comment