UPSC CDS II 2025 : UPSC NDA II Recruitment 2025 : ऐसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी सयुक्त सेवा 2025 (CDS) में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए नौकरी पाने का बहुत ही शानदार मौका हैं। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने UPSC CDS Vacancy 2025 के 453 रिक्तयों पर विज्ञप्ति जारी कर दी हैं। जो भी उम्मीदवार (UPSC) ने UPSC CDSII Form 2025 भरना चाहते हैं। उन उम्मीदवार को बता दे कि यह फॉर्म 28 मई 2025 से भरे जाने शुरू हो चुके हैं। UPSC CDS II Form 2025 फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। भर्ती बोर्ड ने सीडीएस2 फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 17 जून 2025 जारी कर दी हैं। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनको भर्ती बोर्ड द्वारा जारी की अंतिम तिथि 17 जून 2025 साय 06 बजे तक फाइनल सबमिट करना अनिवार्य है।
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में निचे हमने UPSC CDS II Exam 2025 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दी हैं सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा।
Bachelor Degree in any Stream from any Recognized University in India.
Indian Naval Academy (INA)
Bachelor Degree Passed in Engineering.
Air force Academy (Hyderabad)
Bachelor Degree Passed with Physics & Mathematics at Intermediate Class.
Officer Training Academy (OTA)
Bachelor Degree in any Stream from any Recognized University in India.
More Eligibility Details Read UPSC CDS 2 Official Notification 2025
UPSC CDS 2 Vacancy Details 2025
Total Post : 453
Post Name
Total Post
Indian Military Academy (IMA)
100
Indian Naval Academy (INA)
26
Air force Academy (Hyderabad)
32
Officer Training Academy (OTA)
295
Total
453
UPSC CDS 2 Exam 2025 Online Form
यूपीएससी सयुक्त सेवा 2025 (CDS) भर्ती का फॉर्म भरने के लिए हमने नीचे कुछ जरुरी स्टेप्स दिए हैं। जिनको स्टेप्स को फॉलो करके अपना फॉर्म भर सकते हैं।
UPSC CDS 2 Exam Vacancy 2025 का फॉर्म भरते समय उम्मीदवार के पास सभी जरुरी दस्तावेजों का होना आवश्यक हैं। जैसे
Eligibility Certificate
ID Proof
Category Certificate
Passport Size Photograph
Signature
Email Id
Mobile Number
UPSC CDS 2 Exam2025 भर्ती का फॉर्म भरने लिए उम्मीदवार को संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइटupsc.gov.in पर जाना होगा।
उम्मीदवार को सलाह दी जाती हैं कि UPSC CDS 22025 का फॉर्म भरते समय आपके द्वारा भरी गई सभी जानकारी को एक बार अवश्य चैक कर ले। जानकारी चैक करने के बाद ही फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
UPSC CDS 2 ExamBharti 2025 आवेदन फॉर्म शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही जमा करना होगा।
UPSC CDS II Exam2025 का फॉर्म भरने के बाद अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य निकल ले क्योकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान आवेदन पत्र की कभी भी जरुरत पद सकती हैं।